*विधायक सह योजना एवं विकास मंत्री के योजना से लगाए गए जगह-जगह सोलर लाइट। हर खबर पर पैनी नजर।*

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के भिन्न-भिन्न पंचायतों में स्थानीय विधायक -सह- बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी के निजी कोष से जगह-जगह सोलर लाइट लगाकर इलाके को जगमग करा दिया गया। इस संबंध मे जदयू नेता पिंटू सिंह तथा भाजपा नेता देव शंकर ठाकुर ने बताया कि बासुदेवपुर पंचायत के संस्कृत विकास संस्थान, अजना शिवालय मंदिर, जखरा मंदिर, मंजिल मुबारक मस्जिद के समीप सहित दर्जनों जगह विधायक कोष से उत्तम क्वालिटी के सोलर लाइट रविवार को गाड़वाए गए हैं।

इसके पूर्व भी मंत्री के कोष से 2 दर्जन से अधिक लाइट लगाने की बात विधायक प्रतिनिधि राजकुमार सिंह ने बताई है। लेकिन अभी तक गोपालपुर पंचायत में एक भी लाइट की सुविधा नहीं दी गई है। यहां तक कि गोपालपुर पंचायत के बालापुर के लोगों को तो विधायक -सह- मंत्री भूल ही गए। यहां की जनता से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। यहां तक कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी भी बालापुर की तरफ रुख़ नहीं किया इससे सिद्ध होता है कि सवर्णों के लिए उनके पास कुछ नहीं है। उन्हें सिर्फ तलवे चाटने वाले सवर्ण हीं चाहिए। इसलिए इस बार बालापुर से उनके लिए कुछ नहीं है यह आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम बताएगा, ऐसा बालापुर के जनता का कहना है।

Related posts

Leave a Comment