*वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश, राजद ने इसे शोषित और वंचित वर्गों की उपेक्षा बताया, अर्थशास्त्री ने विकासशील बताया।ठाकुर वरुण कुमार की खास रिपोर्ट। हर खबर पर पैनी नजर।*

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर:- राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए वर्ष 2020-21 के बजट को दिशाहीन करार दिया है l  राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्य समस्या बेरोजगारी है। मैंने बजट में ऐसा कोई ठोस प्रावधान नहीं देखा, जिससे युवाओं को रोजगार मिले। मुझे ऐसा कोई विचार नजर नहीं आया, जो अच्छी तरह से सरकार की व्याख्या करता हो। इसमें बेहद दोहराव है। सरकार सिर्फ बातें ही कर रही है, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा है। वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, *लच्छेदार भाषा और ऊंची आवाज में बोलना और पुरानी बातें करने का कोई मतलब नहीं।* उन्होंने कहा कि इस बजट में जनता से जुड़े मुद्दों की पूरी तरह से अनदेखी किये जाने के कारण बजट ने जनसामान्य को निराश करता है। वहीं राजद के प्रांतीय नेता व सकरा विधायक लालबाबू राम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए वर्ष 2020-21 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट जनविरोधी , गरीब विरोधी , छात्र विरोधी , युवा विरोधी , मजदूर विरोधी बजट है l 
राजद विधायक ने कहा कि इस बजट से राजकोषीय घाटा और बढ़ने की संभावना हैं l  इस बजट से गरीब -किसान -मजदुर को निराशा हाथ लगी हैं l वही बेरोजगार युवा भी हताश हुए है l सरकार ने यह बजट चुनिंदा समृद्ध घरानों को और अधिक समृद्ध करने के लिये बनाया है। उन्होंने इसे पूजीवादी बजट बताते हुये कहा कि इसमें समाज के शोषित और वंचित वर्गों की उपेक्षा कर सिर्फ पूंजीपति वर्ग की सहूलियतों का ख्याल रखा गया है। वहीं आम-बजट 2020-21 पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. विजय कुमार गुप्ता (विभागाध्यक्ष), अर्थशास्त्र, वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर ने कहा कि वर्ष 2020-21 का बही-खाता गुणवत्ता के साथ आर्थिक विकास पर बल देता है l जहां एक तरफ यह ग्रामीण क्षेत्रों का आधुनिकीकरण, किसानों के हित, आम लोगों के स्वास्थ्य शैक्षणिक गुणवत्ता, महिलाओं के स्वावलंबन आदि पर केन्द्रित  है l वहीं दूसरी ओर यह  टैक्स स्लैब मे बदलाव एवं दरों में कटौती कर मध्यम वर्ग को राहत देने की कोशिश की गई है l युवाओं के लिए कौशल विकास पर बल तो देता है लेकिन उसके रोजगार सुनिश्चित होंगे, उसमें संशय हैं l लघु-मध्यम उद्योग और छोटे-मोटे खुदरा व्यापार बढावा के लिए कोई खास योजना, रणनीति नही दिखती है l

०२. पूर्व सैनिक के निजी जमीन पर जबरन कब्जा, थाने में दिया आवेदन।

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा निवासी भूतपूर्व सैनिक श्याम कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिकायत जताते हुए कहा है कि मेरी निजी जमीन पर बगलगीर सिया रसिक शरण उर्फ चुन चुन जबरन कब्जा जमा रहे हैं। पुराने मकान को तोड़कर ईंटों को बलपूर्वक अपने घर में रख रहे हैं। पीड़ित ने थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह को आगाह कराया है कि किसी भी समय वहां अप्रिय घटना घट सकती है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । अग्रसर कार्रवाई जारी है।


०३. छात्र की हुई अचानक मौत, गांव में पसरा सन्नाटा।

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर बरगामा गांव में विद्यालय से घर पहुंचते ही अचानक एक पूसा सेंट्रल स्कूल सहुरी के वर्ग 7 के छात्र की मौत हो गई ।  मृतक छात्र की पहचान गांव के ही कन्हाई ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र रामलाल के रूप में की गई है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रोजमर्रा की तरह सेंट्रल स्कूल, पूसा में अध्ययन के लिए गया घर आते ही अचानक गिर गया मौत हो गई। छात्र के मौत से पूरे गांव में मातम छा: गया है। मुखिया सपना देवी, पूर्व मुखिया विजय शंकर शर्मा, ग्रामीण धर्मवीर कुमार आदि मृतक के परिजन को सांत्वना दे रहे हैं।

०४. वकील के घर से लाखो से अधिक रु० की चोरी, थाने में दिया आवेदन।

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर वार्ड 12 में अधिवक्ता, हाई कोर्ट, पटना के उमेश प्रसाद सिंह (64) की पत्नी मंजू देवी (59) ने थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि विगत 20 जनवरी कि रात चोरों ने गोदरेज तोड़ दिया और लॉकर में रखे साढ़े चार लाख पचास हजार नगदी दो भर के सोने की चैन, अंगूठी, कंबल आदि लेकर फरार हो गए। शंका के आधार पर गांव के ही अनिल कुमार सिंह के पुत्र सनी कुमार सिंह, बॉबी कुमार सिंह एवं संजय महतो के पुत्र अजय महतो वार्ड 12 के नाम आरोपित कर शिकायत किया है। पीड़ित महिला मंजू ने बताया कि 600000 से अधिक का समान  घर से चोर चुरा के ले गए हैं। चोरों द्वारा गांव में  पंचायत  में बात नहीं मानने पर पुलिस का सहारा ले रही हूं ।थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला से आवेदन प्राप्त हुआ है और आश्वासन दिया है कि दिए गए आवेदन के आलोक में अग्रसर कार्रवाई जारी है।

०५. गुप्त सूचना के आधार पर शौचालय से विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार।

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता ग्राम के निवासी मनीष देव पिता कपिलेश्वर देव के शौचालय से पुलिस ने 11.640 लीटर शराब बरामद किया है। कल्याणपुर थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बरहेता ग्राम में शराब की बिक्री जोरों पर है इसी क्रम में उन्होंने उक्त शौचालय मे रखे गए शराब के विषय में भी सूचना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने सब-इंस्पेक्टर आफताब आलम खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और उक्त जगह छापेमारी के लिए भेजा तब यह सच्चाई पता लगी कि वाकई में शौचालय में शराब छुपा कर रखी गई है। पुलिस बरामद शराब को जप्त कर थाने ले आइ है।उक्त विदेशी शराब एक ही ब्रांड इंपिरियल ब्लू के हैं। थानाध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि इंपीरियल ब्लू ब्रांड के व्हिस्की का 48 बोतल 180ml और चार बोतल 750ml का बरामद हुआ है करोबारी फरार हैं। अग्रसर कार्रवाई जारी है। वही गृह स्वामी से जानकारी मिली है कि यह शराब हमारा नहीं है किसी ने हमें फंसाने के लिए हमारे शौचालय में छुपा के रख दिया है क्योंकि यह शौचालय बहुत दिनों से बंद है हम लोग इसका उपयोग नहीं करते हैं।

Related posts

Leave a Comment