*सरस्वती पूजा के अवसर पर लगा रक्तदान शिविर। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा

समस्तीपुर:- जिले के सनातन रक्तदान समूह के मार्गदर्शन में बेलारी यूथ क्लब के द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय से सटे बेलारी पंचायत के हाइ स्कूल के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

वहीँ 11 बजे दिन से रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया जिसमें वहा के युवाओं ने पूरे जोश के साथ योगदान दिया। जिसमे से बहुत से तो रक्तविर सनातन रक्तदान समूह के नियमित रक्तदाता है साथ ही 15 से अधिक नए साथियो ने आज के शिविर में रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर को लगाने में मुख्य रूप से सहयोगी सत्यप्रकाश मौर्य, जीत सिंह, नीतीश सिंह, विकास झा, चंदन सिंह थे।

सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक बादल सिंह के साथ संजीब रंजन,रजनीश महाराज,अंकित,जितेंद्र झा,दिव्यांसु ,राकेस,आदि उपस्थित होकर रक्तविरो का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें रक्तदान के फायदे एवं संस्था के कार्यो के विषय मे बताया।


आज के शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तविर सोनू कुमार, आलोक कुमार, नवीन कुमार, मनोज कुमार सिंह, नीतीश कुमार ,रवि कुमार ,अभिजीत कुमार सनी ठाकुर , रमेश कुमार सिंह, सुमित कुमार ,अमित कुमार ,अरविंद कुमार सिंह ,गुलशन कुमार ,सुनील कुमार, नवीन चंद्र सिंह ,अमरजीत कु, विकास कु झा, संतोष कुमार, राजीव कुमार, कुंदन कु सिंह, कृष्ण कु झा ,

राजाराम महाराज ,सुनील कुमार, जयप्रकाश आजाद ,धीरेंद्र कुमार ,श्याम कु शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह ,रोशन कुमार,सत्यप्रकाश मौर्य, दीपेंद्र कुमार ,मुकेश कुमार रोशन कुमार किया। कुल 32 रक्तविरो ने रक्तदान किया जिसका संग्रहण भारतीय रेडक्रोस सोसाइटी ब्लड बैंक के द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment