*समाहरणालय सभाकक्ष में जिला अधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा

समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जिला अधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस सभाकक्ष में उपस्थित अपर समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी थे। इस बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, वीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट अन्य लोग शामिल हुए थे।

वहीँ जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी को परीक्षा के तय समय का अनुपालन करने को कहा।
सही समय पर प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचाना, परीक्षार्थियों का समय पर एंट्री एवं जांच कर प्रवेश करवाना मुख्य जिम्मेदारी होगी। समयनिष्ठ नहीं होने पर एवं लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई। समायनिष्ठ होने से विवादों से बचा जा सकता है एवं इससे अच्छा संदेश परीक्षार्थियों और समाज के बीच जाएगा। किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्लूटूथ डिवाइस, वायरलेस डिवाइस, परीक्षा केंद्र में अंदर नहीं जाएगी यह केंद्र अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे।

वहीँ महिला परीक्षारथियों के लिए डेडीकेटेड फ्रस्किंग जोन होगा जहां महिला सिपाही उपस्थित होंगी। सी सी टी वी (CCTV) का उपयोग, परीक्षा का समय, सीटिंग प्लान की जानकरियां परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर देना सभी केंद्र अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे। एंट्री एवं अन्य से संबंधित सूचना के लिए अनाउंसमेंट स्पीकर (announcement speaker) का इस्तेमाल परीक्षा केंद्रों पर करेंगे। परीक्षा से पूर्व केंद्र अधीक्षक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। विस्तार से गाइडलाइंस के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया तथा संबधित निर्देश दिया गया।

Related posts

Leave a Comment