*बैंगन बीएयू के शोध की नई किस्म सदाबहार है। हर खबर पर पैनी नजर।*

संजीव मिश्रा

भागलपुर/सबौर:- ज्ञात हो कि जलजीवन हरियाली अभियान के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर के भुलनी दौरे पर आए थे ।
वहाँ नीतीश कुमार ने कृषि विभाग के स्टॉल से बैंगन हाथ में उठाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बैंगन बीएयू के शोध की नई किस्म ‘सदाबहार’ है। इसकी खेती सालों भर हो सकेगी। न स्वाद बदलेगा और न ही रंग। उत्पादन भी दोगुना हो जाएगा। किसानों की आमदनी और सब्जी की उत्पादकता बढ़ाने में बैंगन की यह किस्म बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बैंगन की खेती अबतक जाड़े में ही होती रही है। इस नई किस्म की खासियत है कि इसका उत्पादन गर्मी में भी लगातार होगा। इतना ही नहीं, 42 डिग्री तापमान में भी इसके फल लग सकते हैं। इसीलिए इस नई किस्म का नाम सदाबहार रखा गया है। जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया कि इस नई किस्म के बैंगन को सभी किसान लगाएं। इसके लिए बीएयू के साथ मिलकर प्रयास तेज होगा। उद्यानिक फसल के दायरे में जो सहायता किसानों को मिलती है, वह इसके लिए भी उपलब्ध करायी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment