*ग्रामीण चिकित्सकों को प्रमाण पत्र नहीं मिला, तो होगा आंदोलन। हर खबर पर पैनी नजर।*

मणि भूषण

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज कल्याणपुर उत्तर के सभागार में ग्रामीण चिकित्सक संघ की एक बैठक श्रीनारायण यादव की अध्यक्षता में रविवार को हुई । जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सत्र 2018-19 एनआईओएस के द्वारा एवं बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण का एक वर्ष हो गया । लेकिन, अभी तक प्रशिक्षित चिकित्सकों को संबंधित प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है । सभी ने निर्णय लिया कि सरकार और बोर्ड के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा । साथ हीं आगामी 15 फरवरी को केराई पंचायत भवन पर प्रस्तावित सम्मेलन की तैयारी पर मंथन हुआ । सभी सदस्यों को उपस्थित होने की अनिवार्यता बताई । मौके पर विष्णुदेव प्रसाद सिंह, घूरन महतो, अल्लाउद्दीन, अग्नि देव, राम बली महतो, रामाश्रय सिंह, राजेंद्र राकेश, उमेश पंडित, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, अभिनाश कुमार, विजय कुमार, चन्द्र शेखर सिंह, उमा शंकर, सत्यम कुमार सत्यम, शाहिल, रामचंद्र शर्मा, प्रमोद पासवान, चन्द्र देव महतो, उमेश प्रसाद आदि रहे ।

Related posts

Leave a Comment