*श्रद्धा पूर्वक मनी संत शिरोमणि रविदास जयंती। हर खबर पर पैनी नजर।*

मणि भूषण

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज सिंघिया बुजुर्ग उत्तर वार्ड 5 राम टोल में देव नारायण राम के आवासीय परिसर में सन्त शिरोमणि रविदास जी की जयंती रविवार को मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया उपेन्द्र महतो ने और संचालन रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया ।

कार्यक्रम आरम्भ में उपस्थित लोगों ने रविदास जी और बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । तत्पश्चात वक्तताओ ने उनके जीवन चरित पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला । बेतिया न्यायालय में पदस्थापित अभियोजन पदाधिकारी राज शंकर सहनी ने कहा कि वे एक दार्शनिक और समाज सुधारक थे । उन्होंने समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया ।

जात-पात को समाप्त करने का प्रयास किया । मौके पर रघुनन्दन सेठ उच्च विद्यालय के शिक्षक ललितेश्वर प्रसाद सिंह, श्याम सुंदर पौद्दार, पंकज सहनी, पप्पू कुमार राम, शिक्षक नसीम, हरिवंश नारायण, अरुण कुमार, कमरुल हशन, पाण्डव दास, दसरथ राम, मुनिलाल राम, मनटन राम, विजय राम, राम सोभित राम समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment