ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर:- जिला में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन, समस्तीपुर जिला इकाई की बैठक काशीपुर में डॉक्टर बालेश्वर पांडे मेमोरियल अस्पताल के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में समाज के बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा समाज की वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति पर प्रकाश डाला गया। बैठक की अध्यक्षता शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अमलेन्दु कुमार पांडे ने किया। बैठक में विमलेश पांडे, राजीव चौधरी, शिवम सौरभ, टुन्नु ठाकुर , हेमंत कुमार, राजा सिंह, झुनझुन ठाकुर, बाबुल सिंह, अमित सिंह, रामसखा ठाकुर, राजीव शेखर सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के बुद्धिजीवी और युवा साथी मौजूद थे। बैठक में विचार-विमर्श के बाद सर्व सहमति से संगठन का विस्तार प्रदेश प्रधान महासचिव राजीव चौधरी जी के नेतृत्व में किया गया।
जिसमें कार्यकारी जिलाध्यक्ष टुन्नु ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता हेमंत कुमार, प्रधान महासचिव झुनझुन ठाकुर, जिला सचिव अमित सिंह, संयुक्त सचिव राजीव शेखर, उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत पांडे, पुसा प्रखंड अध्यक्ष संजय जी को मनोनीत किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने समाज के राजनीतिक उत्थान के लिए तमाम प्रयास किए जाने पर हामी भरी और शैक्षणिक विकास के लिए हर संभव मदद तथा आर्थिक विकास के लिए समाज के सक्षम लोगों से संपर्क करके रोजगार सृजन पर प्रकाश डाला गया। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और राजनीतिक दलों की उपेक्षा के बाद लोगों ने समाज के संगठन द्वारा संभावित राजनीतिक विकल्प पर भी चर्चा की।