रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के निजी स्कूल पर डाक निदेशालय के निर्देशानुसार बिहार डाक परिमंडल अंतर्गत समस्तीपुर डाक प्रमंडल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक पत्र-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निजी स्कूल तथा डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।वहीं प्रतियोगिता-परीक्षा की विस्तृत जानकारी देते हुए समस्तीपुर प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक सह परीक्षा केंद्राधीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस पत्र-लेखन प्रतियोगिता का विषय-“अपने परिवार के एक सदस्य को हिंदी, अंग्रेजी या अष्टम सूची में शामिल आठ भाषाओं में शामिल किसी भी एक भाषा में अधिकतम 800 शब्दों में पत्र लिखकर कोविड-19 के अपने अनुभव को बताना” था।
वहीं स्कूली बच्चों के लिए डाक विभाग के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु उम्र सीमा 31 मार्च 2021 तक अधिकतम 15 वर्ष। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जहाँ एक ओर देश के नौनिहालों में गुम होती पत्र-लेखन कला को बनाये रखना है तो दूसरी ओर कोविड-19 के अनुभव को व्यक्त और सांझा करना है। सफल प्रतिभागियों के चयन परिमंडल स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। वहीं परिमंडल स्तर पर चयनित सफल प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरष्कार के रूप में 25000/- (पच्चीस हज़ार रू०) , 10000/- (दस हज़ार रु०) तथा 5000/- (पाँच हज़ार रू०) और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय स्तर पर चयनित सफल प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 50000/- (पचास हज़ार रू०) , 25000/- ( पच्चीस हज़ार रू०) तथा 10000/- (दस हज़ार रू०) व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।जनसम्पर्क निरीक्षक श्री सिंह ने आगे बताया कि यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन द्वारा देश के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रविष्टियों को गोल्ड मैडल, सिल्वर मैडल व ब्रॉन्ज़ मैडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।साथ ही गोल्ड मैडल प्राप्त विजेताओं को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के मुख्यालय स्विट्जरलैंड के बर्न की मुफ्त यात्रा करायी जाएगी।
श्री सिंह ने कहा कि आगे की विस्तृत जानकारी डाक विभाग की वेब साईट:- एचटीटी पी://डब्लू डब्लू डब्लू. इंडियापोस्ट.जीओवी.इन (http://www.indiapost.gov.in) के
08पी (08P) माध्यम से ली जा सकती है। इस प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के अवसर पर डाक निरीक्षक मिश्रा संतोष रौशन, वीर कुँअर, शम्भु साह, मृयुंजय कुमार, अभिषेक मिश्रा,रंजीत कुमार, अजीत कुमार सिंह तथा विद्यालय की ओर से शकुंतला कुमारी, आशीष गौरव तथा रणधीर कुमार शामिल थें।