रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने आज शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कल 11 जनवरी 2020 को NRC, CAA तथा NPR के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आयोजित कर राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सौपा जाएगा।
इस धरना -प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु सभी प्रखंडों में पर्यवेक्षक मनोनीत किए गए है। उन्होंने कहा कि एनआरसी भारत को बांटने की एक भयावह और शरारतपूर्ण योजना है। इसके तहत भारत में रहने वाले हर नागरिक को अपनी नागरिकता साबित करनी होगी। यह लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों के खिलाफ है। CAA को वापस लेने तथा NRC व NPR को रद्द करने की मांग सरकार से किया है।