पद्माकर लाला
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर प्रखण्ड में जल जीवन हरियाली को सफल बनाने को लेकर अगामी 19 जनवरी प्रस्तावित मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस मोटरसाइकिल रैली में दर्जनों बाइकर्स ने भाग लिया। वहीँ एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने हरी झंडी दिखाकर प्रखंड कार्यालय से रैली को रवाना किया। रैली प्रखंड के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। इस रैली का नेतृत्व कर रहे सीओ अजय कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में 19 जनवरी को विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा।
आम जनमानस में भी इसको लेकर उत्साह का भाव संचारित हो रहा है। जागरूकता के उद्देश्य इस रैली का आयोजन किया गया है। ताकि लोगों की अधिकाधिक भागीदारी हो सकें। इस मौके पर डीसीएलआर ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, बीडीओ प्रकृति नैयनम व सीओ अजय कुमार सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।