विनय भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी रंजीत सिंह ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है । जिसमें कहा है कि बीते 3 जनवरी को उसके पिता रामदुलार सिंह चोचाही जा रहे थे कि विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल पल्सर से उनको लापरवाही और तेजी से धक्का मार दिया गया । जिसका चालक आलमपुर कोदरिया निवासी सहदेव राय का पुत्र श्रवण कुमार है ।
उसके पिताजी के साइकिल में धक्का मार दिया । जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मिश्रौलिया के हीं लक्ष्मी नारायण सिंह के साइकिल में भी धक्का मारा । जिससे उसका साइकिल गिरा और उसका दाहिना पैर टूट गया । वह इलाजरत है । थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।