विनय भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर में बिजली चोरी कर उपयोग में लाए जाने को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें मंदा वार्ड 11 निवासी दशरथ साह के पुत्र लक्ष्मण साह को आरोपित किया गया है । प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रोसड़ा के पिंटू कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के घरेलू परिसर में स्वयं के साथ कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा
विभूतिपुर के प्रभाष चंद्र, मानव बल अमित कुमार और चंदन कुमार स्थल जांच को पहुंचे । देखा कि आरोपी द्वारा बिजली चोरी कर उपयोग में लाया जा रहा था । बिजली तार का संबद्ध विच्छेदित कर जब्त कर लिया गया । इससे विभाग को लगभग 15 हजार 3 सौ रूपये की क्षति होना बताया है । थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है ।