विनय भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा स्थान के मैदान सिंघियाघाट परिसर में रविवार को जदयू विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष और सचिव का संगठनिक एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता भोला कांत झा और संचालन अशोक पटेल ने की ।
वक्ताओं ने सबल पंचायत, सक्रिय बूथ अभियान के तहत पार्टी निर्णयों की जानकारी लोगों के दी । बताया के प्रत्येक बूथ पर 11सदस्यीय कमिटी बनेगी । जिसमें 5 महिलाएं भी शामिल होगी । कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आगामी 19 जनवरी को शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील लोगों से की । साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया । कार्यक्रम को जदयू प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय, जिलाध्यक्ष सह उजियारपुर के पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, महिला सेल जिलाध्यक्ष ज्योति निर्मला, जिला महासचिव तक्की अख्तर, जिला संगठन प्रभारी रूदल राय, क्षेत्रीय प्रभारी असीफ कमाल, स्थानीय विधायक रामबालक सिंह,
छात्र जदयू जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार राय, हरि किशोर सिंह कुशवाहा, सत्य नारायण राय, तरुण कुमार सिंह, डॉ. रामाशीष प्रसाद सिंह, राजीव कुमार मिश्र, राम बहादुर सिंह, दिनेश तांती, राजगीर राम, फारुख, कपिलदेव सहनी, प्रो. उदित नारायण राय, विद्या यादव, अंजनी कुशवाहा, इजहार अशरफ, राम कुमार झा, अजीत कुमार, धर्मदेव प्रसाद सिंह कुशवाहा, राम नारायण मंडल, प्रो. देवनाथ प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया । मौके पर उपप्रमुख रामनाथ राय, विशाल कुमार राय, राजीव कुमार, क्रांति कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहेे।