ठाकुर वरुण कुमार
समस्तीपुर:- जिला के सभी पंचायतों में भारत सरकार के सूचना तकनीक मंत्रालय द्वारा पोषित सामान्य सेवा केंद्रों के V.L.E. को सूचित किया गया था कि जिन V.L.E. ने अपना नाम ई-लाभार्थी कैम्प के लिए भेजा था वे सभी V.L.E. आज दिनांक 12 फरवरी 2020 से प्रातः 10:00 बजे कैम्प अवश्य लगाएंगे तथा लाभार्थियों का e-kyc अवश्य करेंगे। इस कैंप में विकास मित्र सहयोग करेंगे। यदि किसी भी V.L.E. को कैम्प में विकास मित्र सहायता नही करते हैं या लाभार्थी निर्धारित पंचायत भवन पर नही पहुँचते हैं तो नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर अपने कैम्प में उपस्थिति का फोटो खींच कर व्हाट्स एप्प करें *7992313461- वकील (सामाजिक सुरक्षा विभाग)*।
इसी आलोक में आज सुबह से केंद्रों पर लाभार्थियों की काफी भीड़ देखी गई हालांकि कुछ देर के लिए सर्वर में खराबी आ गई थी लेकिन तकनीकी टीम ने अतिशीघ्र उसे ठीक कर कार्य सुचारू रूप से चालू करवा दिया। वहीं समस्तीपुर ई-डीएम विक्रम शर्मा ने सभी V.L.E. का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दिया है और कहां है कि अगर इसी तरीके से काम चला तो हम लोग अति शीघ्र अपने टारगेट को पूरा कर लेंगे अपने-अपने पंचायतों में कार्य खत्म कर लेने के बाद V.L.E. को दूसरे पंचायतों में शिविर लगाने का मौका दिया जाएगा। हालांकि कहीं कहीं से विकास मित्रों के खिलाफ V.L.E. ने सहायता नहीं करने की शिकायत भी की है।