विनय भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के खास टभका उत्तर पंचायत में मनरेगा योजना में धांधली का मामला संग्यान में आने पर इसकी निंदा की है । उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि उक्त पंचायत में बौलीवाहा से बसुवावाहा तक बांध में मिट्टी सह ईटकरण का योजना है ।
जिसमें मुखिया मंजू देवी द्वारा बांध पर मिट्टी नही देकर सिर्फ ट्रैक्टर से जोतकर ईटकरण कराया जा रहा है । जो सरासर गलत है । पंचायत की जनता का पैसा का लूट है । उन्होंने कहा है कि पदाधिकारी को आवेदन पर करवाई करना चाहिए । अन्यथा छात्र जदयू आंदोलन करने पर मजबूर होगी ।