समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सुल्तानपुर में चुनाव प्रक्रिया से बाल संसद का हुआ गठन। वहीं प्रधानाध्यापक इंतखाब आलम की देखरेख में चुनाव के दौरान मतपत्र व मतपेटी का प्रयोग व पीठासीन अधिकारी व चुनावकर्मी प्रतिनियुक्ति थे। विद्यालयी बच्चों में चुनाव को लेकर प्रारंभ से ही उत्साह दिख रहा था।
बाल संसद के विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव के बाद चुनाव अधिकारी अनिल कुमार साह ने विजयी प्रत्याशियों के नामों एवं पदों की घोषणा की। जिसमें प्रिंस कुमार, प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, रागिनी कुमारी, शिक्षा मंत्री सतीश कुमार, उप शिक्षा मंत्री राधा कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री बसंत कुमार, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री पुतुल कुमारी, जल एवं कृषि मंत्री गोलू कुमार, उप जल एवं कृषि मंत्री मुस्कान कुमारी, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री शिवम कुमार, उप विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री नंदनी कुमारी, संस्कृति एवं खेल मंत्री आशीष कुमार, उप संस्कृति एवं खेल मंत्री प्रिया कुमारी,
सुरक्षा मंत्री नीरज कुमार, उप सुरक्षा मंत्री सोनी कुमारी शामिल हैं। विद्यालय की ओर से विजयी पदधारकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एचएम ने बाल संसद की महत्ता के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पदधारकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर शिक्षिका रेणू कुमारी, वंदना कुमारी, सुनीता कुमारी, मो० सिराजुद्दीन, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे।