*मारपीट करने का आरोप मामले में प्राथमिकी दर्ज, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

मारपीट करने का आरोप मामले में प्राथमिकी दर्ज

हमसे जुड़ने के लिए टच करें

IPN/DESK,

समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र में मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मोहिउद्दीननगर थाने में  मटिऔर दक्षिण टोला निवासी सोनी देवी (40 वर्ष) पति मिथिलेश सिंह ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

दिए आवेदन में लिखा है कि मेरे घर में गुड्डू सिंह, कामेश्वर सिंह, रंजीत सिंह व सर्वजीत सिंह आदि घर में घुसकर मारपीट करने लगे वो फरसा से वार किया जिसमें हमारी दो पुत्री घायल हो गयी।

घायलों का इलाज मोहिउद्दीननगर अस्पताल में किया गया। स्थिति देखकर उचित चिकित्सा हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी संख्या- 200/21 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन का जिम्मा अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को दी गई है। मामले कि जांच के बाद दोषी व्यक्ति की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।

Related posts

Leave a Comment