
IPN/DESK,
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के पंप संचालकों की बैठक नगर भवन बलुआही में समाजसेवी भाई रणधीर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

ज्ञात हो कि करीब 15 महीने से संवेदक द्वारा मेंटेनेंस नहीं किया जाता हैं और पंप से शुद्ध जल हमेशा जनता को मिलने के लिए व्यवस्था नहीं किया जाता है।

अगर कहीं लिकेज हो जाये तो ठीक नहीं कराया जाता है। बचे हुए घरों का कनेक्शन नहीं किया जाता है। भुधारकों के परिवार के लोग ही संचालक है जिन्हें मानदेय निर्धारित किया जाए। इससे पंप संचालकों में आक्रोश व्याप्त है।

इस बैठक के दौरान अगले सप्ताह पटोरी अनुमंडल पंप संचालकों का बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सरोज कुमार सिंह दिपक कुमार सिंह, मो० मुस्तफा कमाल, धर्मेन्द्र कुमार पोद्दार,

सेमर हुसैन, सुमीत दास, कर्तव्य चौहान, हरिशंकर सिंह, मो० हबीबुल्ला, ओम प्रकाश पासवान, अभिमन्यु कुमार, मलखु राय, कृष्णदेव राय, बिन्देसरी सिंह, जयराम सिंह, धीरज सिंह, सतीश कुमार सिंह, कंतलाल राय सहित अन्य उपस्थित थे।

