*केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने यंत्रों को हरी झंडी देकर किया रवाना। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के डॉ० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कृषि विज्ञान केंद्रों में यांत्रीकरण को बढावा देने के लिये समारोहपूर्वक  ट्रैक्टरों और अन्य यंत्रों को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ० श्रीवास्तव ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों में ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों के उपयोग से किसान भी यांत्रीकरण की और आकर्षित होंगे।

विश्वविद्यालय की ओर से  लैंड लेवल लेजरर, मल्टी  प्लांटर्स, पोटैटो प्लांटर्स और पोटैटो डिगर भी कृषि विज्ञान केंद्रों को उपलब्ध कराया गया है। वहीं डॉ० श्रीवास्तव ने कहा कि वैज्ञानिकों को चाहिए कि वे सभी यंत्रों का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करें तथा अपने क्षेत्र के किसानों को भी इस ओर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को फील्ड डेमोस्ट्रैशन के दौरान भी इस यंत्रों के बारे में बताना चाहिये और इनका उपयोग भी बताना चाहिए ताकि वे लोग इसको अपनी खेती की पद्धति में शामिल करें।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक अनुसंधान के मिथिलेश कुमार ने कहा कि कुलपति डॉ० श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय तेजी से प्रगति कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० पी० पी० श्रीवास्तव, स्टार्ट अप फेसिलिटेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ० मृत्युंजय कुमार, डॉ० रत्नेश्व कुमार झा, डॉ० राकेश मणि शर्मा, उदय कुमार एवं डॉ० कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment