*राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने किसानों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए फ़ीस माफ़ कराने हेतु अपेक्षित पहल करने की मांग सरकार से की। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने किसानों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए तीन माह का फ़ीस माफ़ कराने हेतु अपेक्षित पहल करने की मांग बिहार सरकार से की है। उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि फ़रवरी तथा मार्च माह में ओलावृष्टि तथा तेज बारिश व आंधी से किसानों की फ़सल बर्बाद हो गई है। अब कोरोना महामारी के कारण ग़रीब, किसान, मज़दूर और छोटे व्यापारी वर्गों को खाने के लाले पड़ रहे है। बिहार के लाखों ऐसे किसान है जिन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनका नामांकन निजी स्कूलों में करा रखा है। कोरोना महामारी के कारण निम्न आयवर्गीय लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है।

बिहार सरकार से आग्रह है कि किसानों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए तीन माह का फ़ीस माफ़ करे और जो छात्र और परीक्षार्थी छात्रावासों में रह रहे है उनको विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। राजद के प्रांतीय नेता ने कहा कि मेरा सभी मकान मालिकों और कोचिंग संस्थानों से भी विनम्र आग्रह है कि लॉकडाउन और कोरोना को देखते हुए कुछ महीने के लिए विद्यार्थियों के किराए और फ़ीस में रियायतें दी जाए। इस आशय की जानकारी राजद के राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दिया।

Related posts

Leave a Comment