Dk, desk
समस्तीपुर:- लाल बहादुर राय के 40 में शहादत दिवस के मौके पर विगत 10 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा मे सफल छात्र-छात्राओं के बीच एस एफ आई जिला इकाई द्वारा सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव आनंद कुमार एवं संचालन जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व एस एफ आई नेता भोला प्रसाद दिवाकर ने बताया कि वर्तमान हुकुमत जाति और धर्म के आड़ में शिक्षा का बजारीकरण कर कलम के बदले तलवार थमाने कि कोशिश कर रहा है। जिससे सतर्क रहने की जरूरत है। पुर्व एस एफ आई महामंत्री मनोज प्रसाद सुनील ने कहा कि जब जब देश मे संकट आया है छात्र समुदाय मज़बूती से उसका मुकाबला किया है। भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर, आपातकाल या वर्तमान हुकूमत से लड़ने का वामपंथी छात्र संगठन के नाम देश के छात्र आंदोलन का इतिहास है। वहीं सभा को एस एफ जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार, आईसा जिला सचिव सुनिल कुमार सिंह, माले नेता कॉम० दिलीप कुमार सिंह माकपा नेता अनिमेश कुमार, संजय कुमार ,शिक्षक भूषण सिंह,आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान प्रथम सफल छात्रा ज्योति कुमारी को साइकिल, शिवरंजन कुमार को मोबाइल, संजय कुमार स्टडी टेबल,भोला प्रसाद दिवाकर के द्वारा स्नेहा कुमारी, विकास कुमार, सतीश कुमार, रवि कुमार को पुस्तक, पप्पू कुमार, सरोज कुमार, चंदन कुमार को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ प्रथम 11 से 50 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 51 से 100 स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर महेंद्र राय, चन्दन कुमार, मो मनान, दीपक कुमार,हैपी कुमार आदि मैजूद थे।