रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत विशनपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति पर मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड समस्तीपुर के सहयोग से अनुसूचित जाति के सदस्यों के लिए दो दिवसीय स्वच्छ दुग्ध उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 17/03/2021 से 18/ 03/2021 तक सहायक प्रबंधक (प्रशिक्षण ) आरएसडी देव के नेतृत्व में आयोजित एवं संचालित की गई। वहीं प्रशिक्षण संपन्न उपरांत सभी 22 सदस्यों को स्वच्छ दूध उत्पादन हेतु कीट वितरित किया गया।
किट में उच्च क्वालिटी का 5 लीटर क्षमता का स्टील का एक केन, थनैला से बचाव हेतु साफ कीट, पशुओं के कीड़ा की दवा चमोकन की दवा इत्यादि मुफ्त में उपलब्ध करवाया गया।
पुरस्कार वितरण विशनपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं संघ के निदेशक मंडल सदस्य राजीव कुमार मिश्रा एवं संघ से आए आर एस पी देव, डॉ० रश्मि ,सहायक दीपक कुमार ,ने किया सहयोग समिति के सचिव शैलेंद्र कुमार राय ने किया।