Dk
Desk
समस्तीपुर:- किसानों को कलस्टर खेती से ज्यादा मुनाफा होगा। इसलिए किसानों को इस खेती के लिए अग्रसर होना चाहिए। इससे सामूहिक खेती को बल मिलेगा ।
साथ ही इससे उत्पादन में भी सुधार होगा और उत्पादकता भी बढ़ेगी। इससे समूह को कृषि आधारित योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
उक्त बातें कल्याणी कृषक हितकारी समूह के वर्षगांठ पर गुरुवार को सिवना गांव में किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बीएओ एस ए रहमानी ने कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनाथ सिंह ने की व संचालन गजेंद्र प्रसाद पप्पू ने किया।
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप बीएओ एस० ए० रहमानी, किसान शिवनाथ सिंह,धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार हिमांशु आदि ने दीप जलाकर किया। किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कृषि विशेषज्ञों ने वर्तमान परिवेश में किसानों के परंपरागत खेती से हटकर जैविक एवं उन्नत तरीके से खेती करने की जानकारी दी।
जिससे कम पूंजी में किसानों को ज्यादा फायदा होने की बात कही गयी। इस बीच देश में चल रहे किसान आंदोलन पर सरकार को किसान हित में अभिलंब विचार करने की बात भी कही गयी। इस संगोष्टी में किसान नथुनी महतो,
ब्रजविलास विमल, अमरेश पासवान, दिनेश पासवान कृषि समन्वयक कन्हैया कुमार,राणा कुमार,संजय कुमार हिमांशु,किसान सलाहकार राकेश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर बैजनाथ सिंह, जयशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे।