*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,

सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सभी वरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिया गया:- ०१. मतदाता सूची का प्रकाशन एवं मतदान केंद्रों का स्थापना

निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप सभी तैयारी पूर्ण कराने का निर्देश दिया, साथ ही किसी भी प्रकार की त्रुटि का निराकरण 10 दिनों के अंदर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे।

०२. मतदान केंद्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। ०३. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए गाइडलाइन के आलोक में कोई छूट गया हो तो उसे सुधार कर संशोधन का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
०४. प्राप्त शिकायतों की जांच संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता करेंगे। ०५. संशोधन हेतु प्राप्त प्रस्ताव की जांच वरीय पदाधिकारी द्वारा कर अनुमोदित करेंगे।


०६. ग्राम पंचायत कार्यालय, प्रखंड पंचायत कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं जिला स्तर पर जिला दंडाधिकारी कार्यालय पर दावा,  आपत्ति प्राप्त करने हेतु संबंधित कर्मी,  पदाधिकारी का नाम डिस्प्ले कराने का संबंधित पदाधिकारी को दी गई निर्देश।

०७. जिला स्तर पर, अनुमंडलीय स्तर पर, प्रखंड स्तर पर, ईवीएम कोषांग, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग ,वाहन कोषांग प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, पर्यवेक्षक कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग का गठन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

०८. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वज्रगृह एवं मतगणना की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। वहीँ अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई।

Related posts

Leave a Comment