रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रांची अंचल के सहायक महाप्रबंधक आशुतोष कुमार द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर का दिसंबर त्रैमासिक का समीक्षात्मक दौरा किया गया।
इस समीक्षात्मक बैठक में बिहार के 13 जिलों से आए हुए सभी शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए मार्च 2021 तिमाही का लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया।
इस बैठक में समस्तीपुर क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र रजोरिया के द्वारा 5000 करोड़ व्यवसाय का लक्ष्य प्राप्त करने का आश्वासन अंचल सहायक महाप्रबंधक को दिया।
इस कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने केसीसी के तहत मत्स्य एवं पशुपालन के क्षेत्र में लोगों को कैंप मोड में ऋण वितरण करने हेतु निर्देश दिया।
एजीएम श्री कुमार द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्बा ताजपुर शाखा में भ्रमण के दौरान ग्राहकों से रूबरू होते हुए बैंक के विभिन्न क्रियाकलापों का अवलोकन किया।
वहीं यूनियन बैंक सोशल फाउंडेशन के तहत उ० वि० बलीगढ़, सीतामढ़ी में नव निर्मित शौचालय का उद्घाटन श्री कुमार द्वारा किया गया।
वहीँ क्षेत्र प्रमुख श्री रजोरिया ने पीएम स्वनिधि, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश सभी शाखा प्रबंधकों को दिया।
इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप क्षेत्र प्रमुख जितेंद्र चौधरी, मुख्य प्रबंधक धीरज खरगा, सुजीत कुमार, मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी मौजूद थे।