*विशेष रेल गाड़ियों के परिचालन तिथियों में विस्तार। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

वन्दना झा

समस्तीपुर:- पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के परिचालन तिथियों में विस्तार करने का निर्णय लिया। अब यह गाड़ियाँ निम्न प्रकार चलेगी:-
०१. गाड़ी संख्या- 02577 दरभंगा-मैसुर विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 02/02/2021 से 30/03/2021 तक प्रत्येक मंगलवार को दरभंगा से प्रस्थान करेगी। ०२. गाड़ी संख्या 02578 मैसुर – दरभंगा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 05/02/2021 से 02/04/2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को मैसुर से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी।

०३. 02545 रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनल गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 25/03/2021 तक प्रत्येक गुरूवार को रक्सौल से एलटीटी के लिए प्रस्थान करेगी। ०४. 02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – रक्सौल विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 27/03/2021 तक प्रत्येक शनिवार को एलटीटी से रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी। ०५. 05547 रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनल गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 29/03/2021 तक प्रत्येक सोमवार को रक्सौल से एलटीटी के लिए प्रस्थान करेगी। ०६. 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – रक्सौल विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 31/03/2021 तक प्रत्येक बुधवार को एलटीटी से रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी।

०७. 05559 दरभंगा – अहमदाबाद विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 31/03/2021 तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। ०८. 05560 अहमदाबाद – दरभंगा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 02/04/2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। ०९. 05251 दरभंगा – जालंधर सिटी विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 27/03/2021 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से जालंधर के लिए प्रस्थान करेगी। १०. 05252 जालंधर सिटी – दरभंगा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 28/03/2021 तक प्रत्येक रविवार को जालंधर से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। ११. 05563 जयनगर – उधना विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 25/3/2021 तक प्रत्येक गुरूवार को जयनगर से उधना के लिए प्रस्थान करेगी। १२. 05564 उधना – जयनगर विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 28/03/2021 तक प्रत्येक रविवार को उधना से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी। १३. 05531 सहरसा – अमृतसर विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 28/03/2021 तक प्रत्येक रविवार को सहरसा से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। १४. 05532 अमृतसर – सहरसा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 29/03/2021 तक प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी। १५. 05267 रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनल गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 27/03/2021 तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से एलटीटी के लिए प्रस्थान करेगी। १६. 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – रक्सौल विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 29/03/2021 तक प्रत्येक सोमवार को एलटीटी से रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी। १७. 05211 दरभंगा – अमृतसर विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 31/03/21 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। १८. 05212 अमृतसर – दरभंगा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 02/04/2021 तक प्रत्येक  बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को अमृतसर से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। १९. 05529 सहरसा – आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 31/3/2021 तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी।
२०. 05530 आनंद विहार – सहरसा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक- 01/04/2021 तक प्रत्येक गुरूवार को आनंद विहार से सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी। उपरोक्त सभी गाड़ियों में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य होगा तथा यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। इस आशय की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने प्रेस को दी।

Related posts

Leave a Comment