*विद्यापति धाम मंदिर के ठेकेदारों से मांगा वर्षो का हिसाब। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

BKG, DESK

समस्तीपुर:- बीते दिन अंचल विद्यापति नगर में बिहार राज्य हिंदू धार्मिक न्यास परिषद तथा माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार जिला अधिकारी समस्तीपुर को विद्यापति धाम उगना महादेव मंदिर को बिहार सरकार अपने अधीनस्थ करने का फैसला ले चुकी है। इसी संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, अंचलाअधिकारी अजय कुमार अपने कार्यालय कक्ष में विद्यापति नगर मंदिर के अध्यक्ष गणेश गिरी एवं उसके कैबिनेट में कार्यरत ठेकेदार सहित पंचानंद गिरी, चतुरानन गिरी, तीर्थानन्द गिरी, नन्हे गिरी को बीते 48 वर्षों के आमदनी का हिसाब देने को कहा गया है। वहीं अनुमंडल अधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने संवाददाता को कहा कि उन सभी लोगों से हिसाब मांगा जा रहा है, जल्दी हिसाब देना होगा।

जैसा कि पिछले दिनों संवाददाता ने दिनांक 16/3 के अखबार में मंदिर का सारा ब्यौरा आप पदाधिकारी एवं जनमानस तक लगातार खबर के माध्यम से पहुंचता रहा है। वहीं संवाददाता को जब मालूम हुआ कि आज इन दोनों पदाधिकारी के समक्ष मंदिर के ठेकेदारों को पिछले 48 वर्षों का हिसाब देना है, तथा संवाददाता ने भी अपनी ओर से विस्तार में मंदिर की कहानी से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि भगवान शिव पार्वती का अपहरण कर रखा है हम जनमानस इन्हें जमानत (रिहा) कराने आए हैं। न्यायिक काम पर आम लोगों का ध्यान आजकल पदाधिकारियों पर टिका है। ताकि जल्द विद्यापति धाम मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद पटना के अधीन हो जाय।

Related posts

Leave a Comment