Dk, desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर
आर० बी० एस० कॉलेज अंदौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विशेष साप्ताहिक शिविर का शुभारंभ किया गया। वहीं शिविर का उदघाटन संयुक्त रूप से प्राचार्य डॉ० श्यामचन्द्र गुप्त व शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि समाजोत्थान के लिए छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त रचनात्मक भूमिका निभाने की जरूरत है। इस प्रकार के शिविर का मूल उदेश्य आज के परिवेश में स्वच्छता, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं, कोविड-19 के प्रति सावधानी व पीड़ितों की सेवा में हमारी भूमिका अग्रणी होनी चाहिए। वहीं संचालन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० रवीन्द्र नाथ झा ने कहा कि गांधी कीे विचारधारा की प्रासंगिकता को चरितार्थ करने का काम स्वयंसेवकों एवं अन्य युवाओं का है। निःस्वार्थ सेवा ही मनुष्य जीवन को सार्थक बनाता है। इस मौके पर प्रो० इन्दुशेखर सिंह, डॉ० शिवली रहमानी, डा० अशरफ अली, डॉ० सुनील कुमार, प्रो० सुरेश कुमार, प्रो० रवि प्रकाश, ब्रजेश कुमार ने कहा कि विभिन्न सामाजिक विकृतियों के प्रति युवाओं को सजग रहकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। कार्यक्रम की शुरूआत अरूणिता व पारूल के स्वागत गीत के साथ हुयी। मौके पर अरूण कुमार, विकास, मुन्ना, शेखर, उत्कर्ष, प्रियम, वंदना मौजूद थे।