*मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत अभी तक नल-जल से वंचित है कई घर। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

Dk, desk

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला पंचायत की मुखिया निर्मला सुमन, वार्ड सदस्य बटोरन सहनी एवं वार्ड सचिव रामनरेश सहनी के द्वारा वार्ड 9 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत इस वार्ड में नल-जल योजना का कार्य किया गया है। जिसमें कुछ लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लोगों के घर-घर नल-जल का पानी पहुंचाना अनिवार्य था। जिसमें हम लोगों को अभी तक नल-जल का पानी से वंचित रखा गया है। इन लोगो का यह भी कहना हैं कि एक नंबर पाईप की जगह पे दो नंबर पाईप का प्रयोग किया गया हैं, 3 फीट गड्ढा की जगह पे एक डेढ़ फीट गड्ढा का प्रयोग किया गया है जो कि हम लोग लिखित शिकायत वीडियो विजय कुमार ठाकुर को दिए थे। लेकिन आज तक इस पर कोई जांच-पड़ताल नहीं हुआ। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय, जिला पदाधिकारी समस्तीपुर को भी आवेदन दिया गया  लेकिन इसका भी अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। अब हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  को लिखित शिकायत देकर इस योजना पर जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम करेंगे।

Related posts

Leave a Comment