DK, desk
समस्तीपुर:- जिले के सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ युनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के हड़ताल के आह्वान पर विभिन्न क्षेत्रों सहित ताजपुर में भी सोमवार व मंगलवार को विभिन्न बैंकों में ताले लटके रहे। ग्राहक परेशान रहे। विभिन्न बैंकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया इंडिया, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक सहित निजी बैंक भी बंद में सम्मलित रहे।
वहीं एटीएम अपनी आंशिक सेवाएं दी तो कहीं कैश की कमी रही। बैंकिंग -सुरक्षा के लिहाज से कहीं-कहीं हीं सुरक्षा कर्मी नजर आए। बैंकों के दो दिवसीय बंदी से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं राजनीतिक पार्टियों के लोगो ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी बैंकों को निजीकरण कर देने से बेरोजगारों, महिलाओं, छात्राओं एवं आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।