*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं सभी पीएचसी प्रभारी उपस्थित थे। वहीं बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:- १. जिला अधिकारी के द्वारा वैसे प्रखंड जिसमें आशा के भुगतान की स्थिति संतोषप्रद नहीं है, उसे काफी गंभीरता से लिया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वैसे प्रखंड जिन्होंने 70% से कम किया है, उन्हें निर्देशित है, कि मार्च 2021 माह के समाप्ति से पूर्व ही अपने लक्ष्य का शत प्रतिशत राशि व्यय करना सुनिश्चित करेंगे।


२. जिला अधिकारी के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,चिकित्सा पदाधिकारी का posting Rationalisation या जाना है, इस हेतु जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन समस्तीपुर को प्राधिकृत कर संचिका उनके समक्ष उपस्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। ३. सदर अस्पताल समस्तीपुर में Essential drugs,  इक्विपमेंट्स उपलब्धता की स्थिति निम्न है:- Icu bed-10
Ventilator-4
Syringe pump-20
Radiant warmer-02
Cardiac monitor-10
Transport ventilator-01
Defibrilator -01
Nebuliser-01
सभी संस्थानों को AES/JE  नियंत्रणनार्थ निम्न निर्देश दिए गए:-

१.AES /JE हेतु पीएचसी स्तर पर एक बेड सुरक्षित रखा जाए, चिकित्सा पदाधिकारी एवं एएनएम की तैनाती  रोस्टर द्वारा 24*7 किया जाए।

२. संस्थान स्तर पर AES/JE control room स्थापित किया जाए एवं महत्वपूर्ण फोन नंबर प्रदर्शित किया जाए।

३. हर पंचायत को एंबुलेंस से टैग किया जाए एवं EMT का नंबर प्रचारित किया जाए ।अगर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है,तो निजी गाड़ी या एंबुलेंस को टैग करते हुए ड्राइवर का नंबर प्रचारित किया जाए, निजी वाहन या एंबुलेंस का प्रयोग होने पर तय दूरी के अनुसार भुगतान करने का प्रावधान है।

4. जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर से आर०बी०एस०के० वाहन से AES/JE की जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार कराई जाए।

5. जिलाधिकारी द्वारा सभी पीएचसी प्रभारी को 20 मार्च तक का समय दिया गया की जिस आशा कार्यकर्ता का भुगतान अब तक लंबित है उसे 20 मार्च तक भुगतान करें।

Related posts

Leave a Comment