*विश्वविद्यालय में गैस पाईप लाईन का उद्धाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कुलपति डॉ० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव की पहल पर आईओसीएल हर घर के किचेन मेे पाईप लाईन से कूकिंग गैस की सप्लाई करेगी। इसके लिये विश्व विद्यालय में पाईप लाईन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसका उद्धाटन विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने नारियल फोड़ कर और फीता काट कर किया। वहीं पाईप लाईन से सप्लाई होने वाली गैस सिलेंडर के गैस से काफी सस्ती होगी। अभी चौदह लीटर के सिलेंडर के लिये लगभग नौ सौ रूपये विश्व विद्यालय के कर्मियों को देने होते हैं। लेकिन पाईप लाईन से सप्लाई होने पर कूकिंग गैस पर खर्च लगभग तीन सौ बिरानवे रूपये होगा। इसके अतिरिक्त गैस के लिये नंबर लगाने के परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन करते हुए कुलपति डॉ० श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व विद्यालय अपने कर्मियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहता है ताकि वह समर्पित भाव से विश्व विद्यालय के हित में कार्य कर सकें। पाइपलाइन से कूकिंग गैस की सप्लाई से वेंडरो द्वारा गैस की चोरी भी रूकेगी तथा सुरक्षित भी रहेगी। विश्व विद्यालय में हर क्वार्टर तक गैस पाइपलाइन की सुविधा दी जायेगी। घरों में एक मीटर लगा रहेगा और जितना गैस खर्च होगा उसी के अनुसार भुगतान करना होगा। गैस  मीटर के लिये छह सौ अठारह रूपये देने होंगे जिसमें से 500 रूपये सिक्योरिटी डिपोजिट होगा जिसे मीटर के वापस करने पर लौटा दिया जायेगा। वहीं उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्टेट आफिसर वीरेंद्र सिंह, आईओसीएल के साईट इंजीनियर विवेक त्रिवेदी, साईट सुपरवाइजर शिरीष सिंह, डॉ० कुमार राज्यवर्धन समेत कई अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment