*भोजन गृह भवन का उद्घाटन कुलपति डा० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के डा० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डा० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर भोजन गृह के नये भवन का उद्घाटन किया। छात्रों को बेहतर और हाईजीनिक खाना उपलब्ध कराने के लिए इस भोजन गृह में सभी अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं।

वहीं उद्घाटन समारोह में कुलपति ने कहा कि छात्र उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं और वे चाहते हैं कि उन्हें उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा० ए० के० मिश्रा ने कहा कि कुलपति हमेशा छात्रों को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं और उनकी किसी भी समस्या के समाधान के लिए सदा तत्पर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कुलपति डा० श्रीवास्तव के आने के बाद विश्वविद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विकास हुआ है। वहीं  विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा० पीपी श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र हमारे भविष्य हैं।

विश्वविद्यालय उन्हे अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा० सतीश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान डा० अम्बरीष कुमार, डा० के० एम० सिंह समेत विभिन्न डीन एवं डाइरेक्टर उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment