*सड़क सुरक्षा माह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

FA, desk

समस्तीपुर:- जिले में  परिवहन विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सदर अस्पताल के प्रांगण स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्त दान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमे दर्ज़नो लोगों ने  रक्तदान किया।

वहीं जिला परिवाहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रक्तदान महादान है इस से कई जरूरत मंदों की जान बचाई जाती है। उन्होंने कहा कि मैं सभी प्रकार के वाहन चालकों से निवेदन करता हूँ कि वो जब भी वाहन चलाएं तो सुरक्षित चलाएं सभी मानकों का पालन करें। आपका जीवन अनमोल है।

आपसे परिवार जुड़ा हुआ है, आपके दुर्घटनाग्रस्त होने से परिवार बिखर जाता है, आप अपना और अपने परिवार के लिए सुरक्षित वाहन चलायें। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग वैसे लोगों को सम्मानित भी करती है जो दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करतें है।

इस मौके पर मोटर यान निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, अमरेश कुमार सिन्हा, अभय कुमार पांडेय, मणिभूषण राज़, अनुभव कुमार, पंकज कुमार, नरेश कुमार, संजीव कुमार, मुलायम, अरुण कुमार, मो० इकरामुल एवं मुमताज़ आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment