*चिकित्सक सेवा समिति की बैठक विधायक अजय कुमार की उपस्थिति में संपन्न। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौलिया उच्च विद्यालय के सभागार में ग्रामीण चिकित्सक सेवा समिति एवं ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति की मासिक बैठक मुख्य अतिथि सह स्थानीय विधायक कॉमरेड अजय कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई।

जिसमें विधायक को ग्रामीण चिकित्सकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं ग्रामीण चिकित्सकों की सरकारी बहाली के लिए विधानसभा में आवाज उठाने के लिए निवेदन किया।

वहीं विधायक को ग्रामीण चिकित्सकों ने फूल-माला एवं चादर से सम्मानित भी किया। इस मौके पर डीवाईएफआई के जिला मंत्री महेश कुमार, रामपुनित वर्मा, राज्य कमिटी सदस्य डॉ० राजकुमार, राकेश राज, कोषाध्यक्ष डॉ० केदार प्रसाद,

डॉ० विष्णु देव प्रसाद सिंह, डॉ० उमेश झा, घूरन महतो, मोहम्मद अलाउद्दीन, बबलू कुमार, इंद्रदेव झा, उमेश पंडित, विभीषण पंडित, डॉ० देवेंद्र प्रसाद,चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार,सिकंदर कुमार,अग्निदेव प्रसाद सिंह सहित अन्य ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment