*विधानसभा चुनाव में तैनात प्रेजाईडिंग आफिसर की तवियत बिगड़ जाने से अस्पताल में हुई मौत। हर खबर पर पैनी नजर।*

50 लाख रुपये मुआवजा एवं परिजन को सरकारी नौकरी दे सरकार:- माले।

नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर:- जिले में बिहार विधानसभा चुनाव होने के बाद ईवीएम जमा करने के दौरान प्रेजाईडिंग आफिसर की तवियत बिगड़ गई। उसके बाद समस्तीपुर कालेज मतगणना केंद्र से एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। इसी दौरान हो गई उनकी मौत। वहीँ की मृतक की पहचान विनोद कुमार राय उम्र 55 वर्ष पिता रतीलाल राय ग्राम+पो०+थाना हरपुर पूस निवासी के रूप में हुई। बतादे की वह पूसा एग्रीकल्चर के मूर्गी फार्म में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।

मृतक का फाइल फोटो

उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव कराने के लिए प्रेजाईडिंग आफिसर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र- 144 बिथान के बुथ नंबर -226 पर तैनात किया गया था। वहीँ मतदान संपन्न होने के बाद वे ईवीएम जमा करने समस्तीपुर कालेज वज्रगृह पहुंचे थे।

जहाँ शाम में उन्होंने कलेजे में दर्द की शिकायत की। उन्हें बढ़ते परेशानी के कारण उन्हें गहन ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा दिया गया। वहीँ मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दरभंगा रेफर किया गया। दरभंगा पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को परिजनों ने समस्तीपुर कालेज के मतगणना केंद्र लेकर पहुंचे जहाँ अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीँ ऐपवा जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह, आइसा के पूसा प्रखण्ड अध्यक्ष सह मृतक के भतीजे रौशन कुमार, माले के पूसा प्रखण्ड सचिव अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग किया है।

Related posts

Leave a Comment