नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हुई। वहीँ तीसरे चरण को लेकर सभी प्रमुख सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक पार्टी के उम्मीदवार को सुबह टहलने निकलने के दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी।
वह कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार दास पर यह हमला हुआ है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है। युवा क्रांतिकारी पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार दास सुबह टहलने के लिए निकले थे तभी उन पर हमला किया गया। फिलहाल उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उनके पैर में गोली लगी है, वह खतरे से बाहर है। सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि यह जमीनी विवाद के कारण गोली चली है। उन्होंने कहा मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है।
अब सोचने बाली बात यह है कि किसी पार्टी के उम्मीदवार को पुलिस अंगरक्षक साथ मे रहते हुये भी उसको गोली मार दी जाती है तो आम जनता का क्या हाल होगा यह सभी लोग समझ सकते है।