*पदाधिकारियों कि चौकसी के साथ संपन्न हुआ मतदान। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के लिए आज मतदान प्रक्रिया की गतिविधियों पर नजर रखने, समस्याओं के त्वरित समाधान करने, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान के संबंध में प्रत्येक घंटे की जानकारी, ईवीएम एवं वीवीपैट में खराबी एवं सुधार के लिए बेल के इंजीनियर एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के सहयोग से मतदान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला स्तर पर गठित जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह 4:00 बजे से पूरे दिन काफी चौकसी रखी गई।

वहीँ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 4 टेलिफोन दिए गए, जिस पर संबंधित विधानसभा के मतदान केंद्र से पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं पीसीसीपी के द्वारा अपनी समस्याओं को रखा जाता था। जिसका निष्पादन मास्टर के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक विकाश बर्मन, सहायक समाहर्ता विक्रम बिरकर, विनय कुमार राय, अपर समाहर्ता पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सदर विजय कुमार, ओएसडी धर्मेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता अली अकरम, निलेश कुमार, मुख्य मास्टर प्रशिक्षण मुकेश कुमार, मास्टर प्रशिक्षक सतीश कुमार यादव राजेश कुमार, अनुपम कुमार सिन्हा, महेंद्र कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिंह, ब्रज देव बली प्रसाद वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment