*बढ़ रहे अपराध को लेकर भाकपा माले ने प्रतिरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखण्ड क्षेत्र में भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में आज अंगारधाट चौक से थाना रोड पर सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने  समस्तीपुर जिला सहित बिहार में बेतहाशा बढते अपराध एवं अपराधिक घटनाओं के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला एवं अन्गारघाट चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा किया।

वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि आज अपराधी सुशासन की प्रशासन को हत्या, अपहरण, रेप एवं गैन्गरेप की घटनाओं को अन्जाम देकर चुनौती ही नहीं दे रही है बल्कि प्रशासन के समानांतर अपना सत्ता भी कायम कर चुका है। आज बिहार में सरेआम वकील, छात्र, व्यवसायी, युवाओं को गोलियों से छलनी कर दिया जा रहा है। महिलाओं एवं युवतियों के साथ ब्लात्कार एवं सामूहिक ब्लात्कार की घटनाएं रोजमर्रे की घटना बन चुका है। पुलिस का अपराधियों एवं शराब माफियाओ से गठजोड़ कायम हो चुका है जिसके कारण अपराधियों को पकड़ने में पुलिस विफल रहती है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून का राज स्थापित करना होगा, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करना होगा।बढते अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पब्लिक सामन्जस्य स्थापित कर ही घटनाओं को रोका जा सकता है। इस सभा को दिलीप कुमार राय, राम बाबू कुमार, शन्कर प्रसाद यादव, हरे कॄष्ण राय, पन्कज कुमार सहनी, विमल कुमार दास,

श्याम नारायण चौरसिया, निर्धन शर्मा, मो शमसेर, चन्दू महतो, दामोदर पासवान, कपिलदेव महतो, कुवँर सदा, राज कुमार दास, महेश कुमार राय, अमर कुमार राय, मदन साह, सोनू कुमार सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता मो समीम मन्सूरी ने किया।

Related posts

Leave a Comment