Dk
Desk
समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- जिले से सटे बेगूसराय जिले के सीमा रसीदपुर गांव के समीप ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही दो महिलाओं को जख्मी हालत में आसपास के ग्रामीणों ने चिकित्सा हेतु दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों ने चिकित्सा हेतु दोनो को चिंताजनक स्थिती में अपने साथ अन्यत्र ले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के काशीपुर मोहल्ला निवासी नंदकिशोर झा का पुत्र चंदन कुमार अपनी मां गुंजा देवी एवं अपनी मौसेरी बहन कंचन मिश्रा के साथ पिढौली गांव से समस्तीपुर बाइक से लौट रहा था।
इसी क्रम में उक्त स्थान पर एक ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही चंदन कुमार की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।