*वाहन की भीषण टक्कर, कई लोग हुए घायल। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज..

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर- मुजफ्फरपुर पथ एन० एच० 28 बंगरा चेक पोस्ट के पास दिन  मंगलवार को एक साथ पिकअप वैन, कार एवं बुलेट में भीषण टक्कर हुई।

इस भीषण टक्कड़ में करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घयल हो गया। मौके पर पुलिस एवं स्थानीय लोगों के द्वारा सभी जख्मियों को ताजपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से नाजुक स्थिति में चार जख्मियों को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं बुलेट सवार दो जख्मियों में से एक जख्मी का इलाज स्थानीय ताजपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है।  दूसरे को गंभीर स्तिथि में समस्तीपुर रेफर किया गया था।

वहीं दोनों की पहचान वैशाली जिले के सरैया थाना क्षेत्र के विद्दुपुर निवासी संजय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार एवं विशाल कुमार के रूप में की गई है। दोनों अपने घर से परीक्षा देने के लिए समस्तीपुर जा रहे थे। बांकी तीन जख्मियों की पहचान जिनको गंभीर स्थिति में रेफर किया गया था।

समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान नही हो पाई थी। घटना के सम्बंध में स्थानीय थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि तीन गाड़ियों में एक पिकअप वैन है। जिसपर मवेशी का चारा (पुआल ) लदा हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड पर हीं पलट गई।

वहीं एक कार एवं एक बुलेट था। तीनो गाड़ी आपस मे एक साथ दुर्घटना ग्रस्त हुई। जिसमे तीनो गाड़ी पर सवार पांच लोग जख्मी हुए हैं।

घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाते हुए तीनो गाड़ी को जप्त किया गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment