रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में नगर परिषद एवं नगर पालिका की समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी,
जिला गोपनीय प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य प्रशाखा, कार्यपालक पदाधिकारी (नगर), रोसड़ा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त किये हुए जगहों पर समय-समय पर पुनः यदि अतिक्रमित हुआ हो तो उसे हटाने का निर्देश दिया।