Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र से गायब युवक की लाश शुक्रवार को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव स्थित बुढ़ी गंडक नदी से बरामद की गई। वहीं मृतक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव निवासी सुरेश राय के 23 वर्षिय पुत्र प्रेम कुमार राय के रूप में की गयी है। घटना की सुचना मिलते ही अंगारघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजने में जुटी है।
घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 18 दिसम्बर 2020 से अपने घर से गायब था। जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा दो लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसी बीच युवक की लाश बरामद हो गयी। इधर घटनास्थल से लाश ले जा रही पुलिस गाड़ी को घटना से आक्रोशित लोगों ने रोक कर रेबाड़ी ढाला के पास शव लदी गाड़ी के साथ जाम कर दिया, तथा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम हटायी नहीं जा सकी थी।