Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज भोरे जयराम के तालएघरा गांव निवासी नारायण सहनी के पुत्र ब्रह्मदेव सहनी को एक चोरी की मोटरसाइकिल व 12 लीटर देसी महुआ शराब व 180 एमएल विदेशी शराब के साथ गुप्त सूचना के आधार पर विशनपुर आभि पंचायत के समना गांव से शराब सप्लाई के वक्त ही थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं
थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बताया कि किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि शराब कारोबारी के द्वारा गांव में घूमकर शराब पहुंचाया जा रहा है। जिसको देखते हुए अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर जिसका नंबर BR33AA 5345 एवं 12 लीटर महुआ शराब व 180 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।