Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 के डैनी चौक से सरायरंजन जाने वाली पथ के पांर गांव के रामपुर पोखर के समीप एक मोटरसाइकिल सवार युवक को हाइवा ट्रक की ठोकर से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिसकी पहचान सलखनी गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी मोहन पटेल के पुत्र बिनोद पटेल उम्र 46 वर्ष के रूप मे हुई। मिली सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक बिनोद पटेल मोटरसाइकिल से अपने घर से डैनी चौक स्थित अपनी दुकान खोलने आ रहा था। उक्त घटना स्थल पर गिट्टी से लदा हाइवा ट्रक डैनी चौक से सरायरंजन खजूरी चौक की ओर जा रहे ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों को दौड़ते देख चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।