*किसानों को पीएम ने भेजा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि। हर खबर पर पैनी नजर।*

नए कृषि कानून से भारतीय किसान उत्पादक के साथ-साथ निर्यातक भी बनेंगे:- पीएम मोदी।

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड परिसर में अवस्थित ई०किसान भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में बीते शुक्रवार को क्षेत्र के किसानों ने ऑनलाईन कार्यक्रम के जरिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सवांद सुना। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कृषि कानून पर विस्तार रूप से भारतीय किसानों के साथ इसके विशेषता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा की अगर किसान की फसल किसी कारण वश बर्बाद भी होती है तो उसका मुआवजा का भी प्रावधान है। भारतीय किसान उत्पादक के साथ साथ निर्यातक भी बनेंगे। तत्तपश्यात प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगले किस्त की राशि 2000 (दो हजार रुपये) लाभुक किसानों के खाते में भेजा गया। जिससे किसानों में काफी हर्ष देखे गए।

इस मौके पर कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक स्वाति कुमारी, कृषि समन्वयक पंकज कुमार, नृपेंद्र कुमार, सुजीत कुमार वर्मा, हरिदर्शन चौधरी, सुरेश प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, अमरेंद्र प्रसाद राय, किसान सलाहकार सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद रौशन, महेश कुमार, रंजीत शर्मा, कृषक मनीष कुमार, राहुल कुमार, बैधनाथ राय, चन्द्रदेव राय, वीरेंद्र कुमार,रीना सिंह आदि सैंकड़ो किसानों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment