*कोरोना वेक्सिनेशन की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मियों के बीच हुई बैठक। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज..

टीकाकरण को लेकर विभिन्न विभागों से सहयोग की अपील।

एक सप्ताह के भीतर टीकाकरण स्थल स्कूल के दें सूची।

टीकाकरण के सफल कार्यान्वयन को ले सत्र स्थल पर पुलिस की होगी तैनाती।

RSJ
DESK

दरभंगा:- कोरोना टीकाकरण को लेकर सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच बैठक हुई। इसमे सदर, प्रखंड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आईसीडीएस, केयर, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ से आये कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में आगामी होने वाले टीकाकरण को लेकर प्रारूप तैयार किया गया। इसके अंतर्गत कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें शिक्षा विभाग के एवं प्रखंड कार्यालय से कर्मियों को ड्यूटी लगाने को लेकर निर्णय लिया गया। इस संबंध में आगे की बैठक आयोजित कर वेक्सिनेशन की अंतिम प्रक्रिया तैयार की जाएगी। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण में सभी विभागों का सहयोग लिया जाएगा। सरकार के निर्देश से कोरोना टीका के पहले चरण की तैयारी की जा रही है। प्रथम फेज़ में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीका दिया जाएगा। सबंधित विभागों के सहयोग से कोरोना वेक्सिनेशन का सफल कार्यान्वयन किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी।

*टीकाकरण को लेकर करें स्कूल चिन्हित:-*
कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रखंड के स्कूल को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा गया है। एक सप्ताह के भीतर पदाधिकारी को स्कूल चयनित करना सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भेजने की बात कही गई है।

*टीकाकरण स्थल पर पुलिस की रहेगी मौजूदगी:-*
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि टीकाकरण के सफल कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रहेगी। किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की देखरेख सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की ज़िम्मेदारी की जाएगी। इसे लेकर सदर थाना प्रभारी को सूचित किया जाएगा ताकि टीकाकरण के लिए पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा सके।

*वेक्सिनेशन को लेकर करें जागरूक:-*
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय गया के प्रशिक्षण को लेकर कई तरह की भ्रांतियां है। इसे दूर करने को लेकर सभी लोगों को आगे आना होगा। स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के बाद दूसरे चरण में आम इंसानों को कोरोना का टीका दिया जाएगा।  इसके लिए विभाग की ओर से जन जागरूकता को लेकर बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रयास किए जाएंगे। इसमें सभी लोगों की भूमिका अहम होगी।

*वैक्सीनेशन से पूर्व कोरोना से रहें सचेत:-*
सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन के आने से पूर्व बचाव के लिए प्रयास करना होगा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनें। बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से बुजुर्ग, बीमार एवं बच्चों को बाहर निकलना खतरनाक साबित हो सकता हैम खासकर किसी भी आमजन के लिए भीड़ भाड़ में शामिल होने से कोरोना वायरस के विस्तार की संभावना अधिक हो सकती है। इसके लिए सभी लोगों को सावधान व सचेत रहने की जरूरत है।

Related posts

Leave a Comment