*प्रधान सेवक ने किसानों से किया सीधा संवाद। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के विद्यापति प्रखण्ड कार्यालय परिसर पंचायत समिति भवन सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के खाते में निधि का हस्तांतरण जीवंत प्रसारण कार्यक्रम बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को कृषि प्रद्योगकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) समस्तीपुर द्वारा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विद्यापतिनगर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, जिला किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह तथा किसान श्री से नवाजा गया। वहीं जवाहर प्रसाद सिंह विद्यापति प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार राय ,अविनाश कुमार, रामाधार झा, विपिन कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।
कृषि विभाग के नोडल अधिकारी प्रभात कुमार सिंह के साथ कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार का सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर गौतम कुमार चौधरी,दिनेश कुमार साह, प्रशांत कुमार सिंह, अमरकांत झा आदि अधिकारी उपस्थित थे।टेलीविज़न टेलीकास्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई किसानों से दूरदर्शन पर सीधा बातचीत करते दिखे तथा किसान सम्मान निधि योजना में किसान के खाते में जो भी रूपए गया है उस रुपए को कैसे खर्च किया। प्रधानमन्त्री ने किसानों से जवाब तलब किया तथा अपनी राय देने को कहा।किसानों का धन्यवाद भी हाथ जोड़ कर किया।

Related posts

Leave a Comment