*प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह सम्पन्न। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वधान में प्रदान रूरल एंडीएवोर्स एसोशिएन द्वारा वेणु शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का सामापन समारोह का आयोजन पांचूपुर रोसेरा मे किया गया। जिसमे जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड जयंत विष्णु ने सभी प्रशिक्षुओ को बताये कि आगे आपलोगो का भाविषय बहुत अच्छा है, आपलोगो ऑनलाइन के माध्यम से आगे बढ़े और बैंक से जुड़े। वहीं एलडिएम पी० के० सिंह ने बताया कि नारी शक्ति का रूप है, प्रशिक्षुओ का समान बना देख कर बोले हम आसाम और मणिपुर  में घुम रहे है, आगे बढ़ने मे बैंक का जो सहयोग होगा हम करेंगे।

जीएम डिआईसी विनय कुमार मल्लिक ने बताया कि ग्रुप बना कर काम करे उद्योग विभाग मे बहुत मांग है इस लिए आपलोगो मार्केटिंग का चिंता न करे। वहीं बीडीओ अनु रंजन कुमार  ने अपने हाथो से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया। इस कार्यक्रम के मौके पर संस्था के सचिव विवेक कुमार, लीड बैंक से विकास कुमार, वार्ड पार्षद दिव्या भारती, संगीता कुमारी, राजीव कुमार, ललन शर्मा सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment